IND Vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने ओपनर्स के चोटिल होने से परेशान है. टीम के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ग्रोइन में इंजरी की वजह से पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को वार्नर की चोट पर एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. कोच जस्टिन लैंगर ने जो संकेत दिए हैं उससे वार्नर के तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम रह गई है.
डेविड वार्नर को सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान ग्रोइन में इंजरी का शिकार होना पड़ा. माना जा रहा था कि डेविड वार्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ. अब उनके सिडनी टेस्ट में खेलने की संभावना भी बेहद कम नज़र आ रही थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच लैंगर ने कहा, ''वार्नर की चोट अब पहले से काफी ठीक है. लेकिन वार्नर तीसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. हम लोग वार्नर की फिटनेस को लेकर पूरी सावाधनी बरत रहे हैं.''
लैंगर ने हालांकि वार्नर के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि वार्नर जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. लेकिन वह कब ठीक होंगे और वह कब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेल पाएंगे यह सिर्फ टाइम ही बता सकता है.''
बता दें कि डेविड वार्नर के अलावा विल पुकोवस्की भी अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को बर्न्स के साथ वेड को ओपनिंग के लिए उतारना पड़ रहा है. बर्न्स और वेड की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक बार ही अच्छी शुरुआत दिला पाई है.
IND Vs AUS: शुभमन गिल का मुरीद हुआ दिग्गज गेंदबाज, बताया क्या है इस खिलाड़ी में खास