IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया अपने तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान है. मोहम्मद शमी और उमेश यादव दोनों ही स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो चुके हैं. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में टी. नटराजन को डेब्यू का मौका दे सकती है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने नटराजन की तारीफ की है. वार्नर का कहना है कि नटराजन के पास अच्छी लाइन और लेंथ है.


नटराजन और वार्नर दोनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वार्नर हैदराबाद के कप्तान हैं. नटराजन ने इस साल आईपीएल पदार्पण किया और 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे. इसके बाद वह आस्ट्रेलिया दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए थे.


टेस्ट में होगी अलग चुनौती


वार्नर ने हालांकि इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया कि अगर नटराजन आखिरी के दो टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो वह उनका सामना कैसे करेंगे. वार्नर ने कहा, "मुझे पता नहीं. मैं उनके रणजी ट्रॉफी के आंकड़े नहीं जानता. मुझे पता है कि उनके पास अच्छी लाइन-लेंथ है, लेकिन टेस्ट में लगातार ओवर फेंकना एक अलग बात है. मैं 100 फीसदी आश्वास्त नहीं हूं."


वार्नर ने कहा, "मुझे लगता है कि नटारजन के लिए यह बड़ी बात है. वह यहां अपने पहले बच्चे के जन्म को छोड़कर नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में आए थे. उनको बधाई और वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे यह देखना का मौका मिला और आईपीएल में उनकी कप्तानी करने का मौका मिला. मैं उन्हें बधाई देता हूं. उन्हें जब मौका मिलेगा, हम जानते हैं कि वह काफी सहज हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या करना है."


अगर नटराजन को गुरुवार को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह एक ही दौरे पर वनडे, टी20 और टेस्ट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.


गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली की पत्नी से फोन पर की बात, ममता बनर्जी अस्पताल मिलने पहुंचीं | पढ़ें पूरी डिटेल