IND Vs AUS: इंडिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए डेविड वार्नर को टीम में शामिल किया है. लेकिन ग्रोइन में चोट से जूझ रहे डेविड वार्नर ने साफ किया है कि सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय नहीं है.


बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंडिया के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज की चार पारियों में ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक बल्लेबाज ही अर्धशतक लगा पाया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी भी हाल में डेविड वार्नर की टीम में वापसी चाहती है.


डेविड वार्नर ने शनिवार की सुबह तीसरे टेस्ट में अपने खेलने को लेकर स्थिति साफ करने की कोशिश की है. वार्नर ने कहा, ''अभी नहीं बताया जा सकता कि तीसरे टेस्ट में मेरा खेलना तय है. सिडनी टेस्ट में मेरा खेलना शनिवार और रविवार की प्रैक्टिस पर निर्भर करेगा. सोमवार को काफी हद तक मेरे खेलने को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी.''


फील्डिंग को लेकर भी है सवाल


डेविड वार्नर से आगे कहा, ''ग्रोइन में चोट की वजह से मैं किस तरह के शॉट नहीं खेल सकता यह अभी तय नहीं है. फील्डिंग को लेकर भी अभी सवालिया निशान लगा हुआ है. मैं स्लिप में ही फील्डिंग करने की प्रैक्टिस करूंगा.''


बता दें कि डेविड वार्नर को इंडिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्रोइन में चोट लग गई थी. इस चोट की वजह से वार्नर आखिरी वनडे, तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. अगर डेविड वार्नर फिट हो जाते हैं तो वह तीसरे टेस्ट में विल पुकोवस्की, वेड या हैरिस में से किसी एक खिलाड़ी के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.


सुरेश रैना क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार, इस टीम में मिली जगह