India vs Australia 2nd Test Delhi: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई. पहले सत्र के दौरान एक फैन भारतीय खिलाड़ियों से मिलने के लिए मैदान के अंदर पहुंच गया लेकिन समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद शमी ने गार्ड से ऐसा करने से मना करते हुए उस फैन को छुड़वा दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट मैच में सिर्फ 1 तेज गेंदबाज और 3 प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है. टीम की तरफ से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा कंगारू टीम ने नागपुर टेस्ट मैच में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं करने वाले मैथ्यू रेनशॉ की जगह पर ट्रेविस हेड को टीम में शामिल किया है.
दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेहतर शुरुआत मिली जिसमें डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. इसके बाद वॉर्नर को 15 के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में पहले मार्नश लाबुशेन और उसके बाद स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजने के साथ कंगारू टीम को 2 बड़े झटके दिए.
पहले सत्र का खेल जिस समय समाप्त हुआ कंगारू टीम का स्कोर 96 रन 3 विकेट के नुकसान पर था. वहीं लंच के बाद खेल शुरू होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा जो सिर्फ 12 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.
चेतेश्वर पुजारा खेल रहे अपना 100वां टेस्ट
यह टेस्ट मैच भारतीय टेस्ट टीम के नंबर-3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास बन गया. वह अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरे. इसके बाद वह 13वें ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव की जगह पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें...