India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली में शॉपिंग करने निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के वैक्स स्टैच्यू के साथ फोटो खिचवाई जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा पहचानिए कौन?


डेविड वार्नर के लिए नागपुर टेस्ट बल्ले से काफी खराब रहा जिसमें वह मैच की पहली पारी में 1 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. पिछले काफी समय से वॉर्नर के फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर भी रखा जा सकता है और उनकी जगह पर ट्रेविस हेड को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.






वॉर्नर का भारत में टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भी कुछ खास नहीं है. उन्होंने अभी तक यहां पर 9 टेस्ट की 18 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 22.17 के औसत से अभी तक सिर्फ 399 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारियां ही देखने को मिली हैं.


नागपुर टेस्ट मैच में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अलावा कई पूर्व कंगारू खिलाड़ियों ने भी वॉर्नर के फॉर्म को देखते हुए उन्हें अगले टेस्ट मैच की टीम से बाहर करने की सलाह दी है.


कैमरून ग्रीन और मिचल स्टार्क की हो सकती है वापसी


दिल्ली टेस्ट मैच को लेकर यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क की वापसी देखने को मिल सकती है. यह दोनों ही खिलाड़ी नागपुर टेस्ट मैच के दौरान पूरी तरह से फिट ना होने की वजह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट से पहले फिर शुरू हुआ विवाद, टीम इंडिया पर लगा पिच छिपाने का आरोप