Delhi Test: नागपुर में एकतरफा पारी और 132 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजर अब दिल्ली में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन करने पर होगी. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम से 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें विकेटकीपर केएस भरत और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल था. अब दिल्ली टेस्ट में श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है.
श्रेयस अय्यर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से खेल नहीं सके थे. अब वह दिल्ली टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने अपनी फिटनेस को भी साबित कर दिया है. वहीं टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपने बयान से यह साफ कर दिया है कि यदि अय्यर खेलने के लिए उपलब्ध हैं तो वह सीधे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 1 टेस्ट मैच के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
राहुल द्रविड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान अय्यर को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि यह काफी अच्छी बात होती है कि कोई खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर वापसी करता है. हम किसी भी खिलाड़ी को चोट की वजह से नहीं गंवाना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि वह फिट होकर वापस आ गया है. हम उनको टीम में शामिल करने का फैसला कुछ अभ्यास सत्र बीत जाने के बाद लेंगे.
अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की थी श्रेयस अय्यर ने
साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला. अय्यर ने इस मौके का लाभ उठाते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेल दी थी. इसके बाद अभी तक श्रेयस अय्यर ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 56.73 के औसत से 624 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक जबकि 5 अर्धशतकीय पारियां लगा चुके हैं.
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़े...