VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस का जडेजा ने खोला राज, बताया किस माइंडसेट से खेला मैच
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल से बात करते हुए अपने माइंडसेट का खुलासा किया.
Ravindra Jadeja India vs Australia: भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन के अंदर हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 6 विकेट से पटखनी दी. भारतीय टीम को मैच जिताने में रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में 10 विकेट चटकाए. मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर रवींद्र जडेजा ने खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई टीवी के लिए बात करते हुए अक्षर पटेल से मैच में अपने माइंडसेट को लेकर खुलासा किया.
जडेजा ने बताया माइंडसेट
अक्षर पटेल ने बातचीत के दौरान रवींद्र जडेजा से पूछा कि वह किस माइंटसेट के साथ मैदान पर उतरे थे. इस सवाल के जवाब में कहा जडेजा ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. तो मेरी यह कोशिश थी की स्टंप टू स्टंप वाली लाइन पर ज्यादा बॉलिंग की जाए. अगर वे मिस किए तो जो बॉल नीचे रहेगा वह स्टंप पर जाकर लगेगा और ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ी बोल्ड आउट हुए. जडेजा ने इस दौरान कहा कि मैं काफी तेज गेंदें डाल रहा था. जडेजा ने इस दौरान मैच में विराट कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पर भी बात की.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
शानदार ही जडेजा की वापसी
रवींद्र जडेजा चोट की वजह से काफी समय तक मैदान से बाहर रहे. इस दौरान उन्होंने टी20 विश्व कप के अलावा कई सीमित ओवरों की सीरीज मिस कीं. वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में वापसी की. इस दौरान वह बेहतरीन वापसी करने में सफल रहे. नागपुर टेस्ट में उन्होंने 7 विकेट लेने के अलावा 70 रन भी बनाए. उनका यह सफर दिल्ली टेस्ट में भी जारी रहा. दूसरे मुकाबले में उन्होंने 26 रन बनाने के अलावा 10 विकेट लिए. जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अब तक 17 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: