World Cup 2023: विश्व कप 2023 फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताबी जंग के लिए तैयार हैं. क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया अभी तक सबसे ज्यादा 5 वर्ल्ड कप के खिताब अपने नाम कर चुकी है. इस साल भारतीय टीम भी पूरी लय में है. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो वनडे, टी-20 या दोनों विश्व कप जीतने वाली प्लेइंग XI का हिस्सा रह चुके हैं, जो फाइनल मुकाबले में भारत के लिए खतरा पैदा कर सकता है.


ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी हो सकते हैं खतरा


ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और हेजलवुड वो खिलाड़ी हैं, जो उनकी विजेता टीम के फाइनल में प्लेइंग XI का हिस्सा थे. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.


उस ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और हेजलवुड मौजूद थे. वहीं 2021 में जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था, उसमें इन सब खिलाड़ियों के अलावा एडम जंपा मौजूद थे. 


भारत के दो ही खिलाड़ियों ने वर्ल्ड फाइनल खेला


वहीं भारतीय टीम की बात करें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा मात्र दो ऐसे खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा भारत के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा थे. वहीं विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम के हिस्सा थे. इस दोनों विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. 


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने याद किया 2015 वर्ल्ड कप


फाइनल मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बराबरी की टक्कर होने की बात कही. उन्होंने कहा, "हमारे पास कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाया था. बता दें कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी 2015 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें जगह नहीं मिली थी."


ये भी पढ़ें: 


Rohit Sharma PC: टॉस, पिच और प्लेइंग-11 को लेकर रोहित ने दिया बड़ा बयान, फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें