WTC 2023 Final IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा किया. टीम ने फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया की यह जीत ऐतिहासिक रही. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के सभी खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. उसने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. टीम चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीत गई. इस बार खेले गए फाइनल मैच के लिए ट्रेविस हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.


ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब पहली बार जीता है. इससे पहले वह टी20 विश्वकप 2021 का खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे विश्व कप का खिताब 5 बार जीत चुकी है. उसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब हासिल किया था. इसके साथ-साथ दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. कंगारू टीम ने 2006 और 2009 में यह खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के सभी टाइटल जीतने वाली पहली बन गई है.


गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 163 रन बनाए. उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ 285 रनों की साझेदारी निभाई थी. स्मिथ ने 121 रनों की अहम पारी खेली थी. टीम के लिए दूसरी पारी में एलेक्सी कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद पारी घोषित कर दी गई थी. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 89 रन बनाए थे. शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों की अहम पारी खेली थी. टीम के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली ने 49 रन बनाए थे. हालांकि इस मैच में भारत के अधिकतर खिलाड़ी बैटिंग में फ्लॉप रहे. 


आईसीसी खिताबी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की जीत -



  • 5 बार वनडे वर्ल्ड कप

  • 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी

  • 1 बार टी20 वर्ल्ड कप

  • 1 बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप


यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final Prize Money: फाइनल में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पर पैसों की बारिश, हार के बावजूद भारत को मिले करोड़ों