Babar Azam And Virat Kohli: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. लेकिन भारत की इस हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर ये कहते हुए दिख रहे हैं कि बाबर ने आखिर विराट कोहली से बदला ले ही लिया. तो बाबर ने ऐसा क्या कर दिया है कि फैंस उसे बदला बता रहे हैं? दरअसल बाबर ने सोशल मीडिया के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी. इसी तरह कोहली ने 2022 में इंग्लैंड को बधाई दी थी.
भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप में छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने इंस्टाग्राम के ज़रिए बधाई दी. बाबर ने लिखा, “मुबारक ऑस्ट्रेलिया! फाइनल में क्या कमांडिंग परफॉर्मेंस थी." ठीक इसी तरह विराट कोहली ने 2022 में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बधाई दी थी, जब इंग्लिश टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. कोहली ने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक स्टोरी शेयर कर लिखा था, “मुबारक इंग्लैंड. बिल्कुल हकदार.”
लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैंस बाबर की इंस्टाग्राम स्टोरी को बदला बता रहे हैं. फैंस का मानना है कि बाबर ने विराट कोहली से बदला लेने के लिए ऐसी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. हालांकि अक्सर खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए देखा जाता है कि वो सोशल मीडिया के ज़रिए दूसरी टीम को जीत की बधाई या खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हैं. बीते 7 नवंबर को ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मैच में 201* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी तारीफ विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए की थी.
फाइनल में ट्रेविस हेड बने भारत के लिए मुश्किल
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एकतरफा मैच जीता. मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 240 पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्के लगाकर 137 रन बनाए.
ये भी पढे़ं...