World Cup 2023 Final India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद कुछ खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को ट्रोल किया. इतना ही नहीं उनके परिवार के लोगों को भी निशाना बनाया गया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लोगों की इस शर्मनाक हरकत पर नाराजगी जाहिर की है. भज्जी ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसे लोगों को लताड़ लगाई है.


भज्जी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. हरभजन ने लिखा, ''ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट प्लेयर्स की फैमिली को ट्रोल करना बहुत ही गलत है. हम अच्छा खेले थे. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गए. बस इतनी सी बात है. खिलाड़ियों और उनके परिवार को क्यों ट्रोल किया जा रहा है? सभी क्रिकेट फैंस से निवेदन है कि इस तरह की हरकत न करें. गरिमा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.''


गौरतलब है कि टीम इंडिया को फाइनल में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 43 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतक लगाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के बाद लोगों ने खिलाड़ियों और उनके परिवार को निशाना बनाया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवार के लोगों को लेकर बहुत ही गलत बातें लिखी गईं.






यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: तो क्या इन दो गलतियों की वजह से टीम इंडिया हार गई वर्ल्ड कप? कप्तान को बदलना था गेम प्लान