IND vs AUS Final: हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र, फाइनल इस रणनीति से हो सकती है वापसी
WTC 2023 Final: टीम इंडिया लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बैकफुट पर है. हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
![IND vs AUS Final: हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र, फाइनल इस रणनीति से हो सकती है वापसी IND vs AUS Final harbhajan singh says team india needs to play fearlessly in WTC 2023 Final IND vs AUS Final: हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र, फाइनल इस रणनीति से हो सकती है वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/9886663fd75ead4e99f6dadb159a63b11686300413552344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs India WTC 2023 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन तक भारतीय टीम बैकफुट पर थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 151 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. भारत टॉप बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय खेमे को सलाह दी है. हरभजन ने कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बिना किसी दबाव के फ्री होकर खेलने की जरूरत है.
हरभजन सिंह के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों में कमी कुछ भी नहीं है. उन्हें बस रणनीतिक बदलाव की जरूरत है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक हरभजन ने कहा, ''कुछ भी कमी नहीं है. जब आप बड़े मैचों में खेलते हैं तो बेहतर करने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि बड़े मैचों में फ्री होकर खेलने की जरूरत है. मुझे लगता है अब यह (मुकाबला) काफी टाइट होने वाला है. फ्री होकर खेलना चाहिए और रिजल्ट को लेकर नहीं सोचना चाहिए.'' हरभजन सिंह फाइनल मैच में कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने मुकाबले को देखते हुए यह भी कहा था कि खिलाड़ियों को ज्यादा दबाव लेकर नहीं खेलना चाहिए.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बैटिंग की. स्मिथ ने 121 रन बनाए. जबकि हेड ने 163 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बनाए हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी 318 रन पीछे है. भारत की उम्मीदें अब अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत से हैं. रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद हैं. भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें : WTC Final 2023: 'कौन कहता ऑफ स्पिनर इस पिच पर नहीं खेल सकता?', सौरव गांगुली ने रोहित-द्रविड़ के फैसले पर उठाया सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)