Rohit Sharma Press Conference: 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नंवबर को खेला जाएगा. यह खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने टॉस, प्लेइंग इलेवन, पिच, और कंडीशंस समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
फाइनल से पहले रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें-
- रोहित शर्मा ने कहा, "टॉस मायने नहीं रखेगा. हमें परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग करना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी."
- "आज और कल पिच और कंडीशन का आकलन करेंगे. 12-13 खिलाड़ी तैयार हैं, लेकिन प्लेइंग XI अभी तय नहीं है और मैं चाहता हूं कि सभी 15 खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध रहें."
- "IND vs PAK में घास नहीं थी, इस पिच पर थोड़ी घास है. मैंने आज पिच नहीं देखी है, लेकिन यह धीमी होगी. हम कल पिच देखेंगे और फिर कंडीशन का आकलन करेंगे. हमारे खिलाड़ी इसके बारे में जानते हैं. यहां कि कंडीशन बदल गई हैं, तापमान गिर गया है."
- "फाइनल मैच के लिए कोई अलग संदेश नहीं होगा. हम सभी अपना काम जानते हैं और प्लेयर्स भी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. कुछ खास नहीं होगा. हम अपनी सामान्य प्री-मैच टीम डिशकश करेंगे."
- उन्होंने कहा, "विश्व कप जीतना अच्छा रहेगा, लेकिन हम ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहते हैं. हम अभी बैलेंस चाहते हैं."
- उन्होंने कहा, "अगर आप कल कोई गलती करते हैं तो पिछले 10 मैचों में किया गया अच्छा काम कोई मायने नहीं रखता. वर्तमान पर फोकस करना या भविष्य के बारे में सोचना बेहतर है. हमें ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी तलाशनी होगी और अपनी ताकत बढ़ानी होगी. हमें यह सोचने की जरूरत नहीं है कि 20 साल पहले क्या हुआ था."
- मोहम्मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "टीम में न रहना और फिर वापस आकर इस तरह का प्रदर्शन करना आसान नहीं है. जब वह नहीं खेल रहे थे तो उन्होंने बेंच से सिराज और शार्दुल की लगातार मदद की है."
- उन्होंने कहा, "भावनात्मक रूप से यह एक बड़ा अवसर है. निःसंदेह यह हमारे लिए सबसे बड़ा सपना है, लेकिन प्रेफेशनल खिलाड़ियों के लिए, हमें खेल खेलना होगा. 11 खिलाड़ियों को फिल्ड में अपना काम करना है. ऐसी स्थितियों में शांत रहना बेहद जरूरी है. प्लेयर्स शांत हो जाएंगे और फिर यह एक बड़ा अवसर है."
- रोहित शर्मी ने कहा, "इस टूर्नामेंट में हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले 4-5 मैचों में हमने दूसरी टीमों को 300 रन से कम पर रोका है. तीनों तेज गेंदबाज जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है और वे अपना काम करना जानते हैं. हम बीच के ओवरों में जहां विकेट लेना चाहते थे वहां स्पिनर आ गए और उन्होंने विकेट निकाला है."
- कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "एक भारतीय क्रिकेटर होने के नाते दबाव झेलना पड़ता है और यह लगातार बना रहता है. एक खिलाड़ी के तौर पर आपको सभी आलोचनाओं, प्रेसर के साथ-साथ प्रशंसकों का भी सामना करना पड़ता है."
ये भी पढ़ें: