IND vs AUS Final: दादा का बदला लेने से चूक गई रोहित की सेना, 20 साल बाद और गहरा हुआ ज़ख़्म
World Cup 2023 Final: भारतीय टीम 20 साल बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में हार गई. टीम इंडिया दादा का बदला नहीं ले सकी.
World Cup 2023 Final IND vs AUS: टीम इंडिया को 20 साल बाद जख्म पर मरहम लगने की उम्मीद थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार की वजह से जख्म और गहरा हो गया. भारतीय क्रिकेट टीम 20 साल बाद दादा का बदला नहीं ले सकी. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया. उसने इससे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 2003 में हराया था. रोहित शर्मा की टीम से जीत की उम्मीद थी. लेकिन यह नहीं मिल सकी.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व कप 2003 के फाइनल में 125 रनों से हराया था. सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 234 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम से इस हार का बदला लेने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन फाइनल में कंगारू फिर से टीम इंडिया पर भारी पड़ गए. इस बार भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत का इस हार की वजह से दुख और ज्यादा बढ़ गया.
2003 का फाइनल जोहान्सबर्ग में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान के साथ 359 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रन ही बना सकी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने 140 रन बनाए थे. वहीं भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने 82 रनों की पारी खेली थी. राहुल द्रविड़ ने 47 रन बनाए थे. इनके अलावा टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं चल सका था.
2023 के फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने 47 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने 54 रन बनाए. कोहली ने 4 चौके लगाए. केएल राहुल ने 66 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक चौका लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रनों की अहम पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Final: ताकत को बनाया हथियार, एग्रेसिव अप्रोच के साथ दिखाया दम, ऐसे ही चैंपियन नहीं बन गई ऑस्ट्रेलिया