Ishan Kishan Injury: ऑस्ट्रेलिया के बाद बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए इशान किशन!
IND vs AUS Final: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टीम में चुना गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इशान प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए.
IND vs AUS Final Ishan Kishan Injury WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर हो गए. वहीं अब टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक किशन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
किशन अगर चोट की वजह से बाहर होते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए गंभीर संकट हो सकता है. टीम के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट की वजह से बाहर हैं. 'रेव स्पोर्ट्ज' के मुताबिक इशान किशन बैटिंग की प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. लेकिन यह टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ाने वाला मामला हो सकता है.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किशन और केएस भरत को शामिल किया है. भरत का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. हालांकि वे अभी तक ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं. भरत ने 4 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 101 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा. अगर किशन ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह केएस भरत को मौका मिल सकता है.
श्रीकर भरत ने फर्स्ट क्लास मैचों की 141 पारियों में 4808 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. वे तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. भरत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन रहा है. वे लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बना चुके हैं. भरत ने इस फॉर्मेट में 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 161 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच से पहले तगड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए जोश हेजलवुड