Shardul Thakur & Marnus Labuschagn: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर की है. दरअसल, भारत के लिए 18वां ओवर करने शार्दुल ठाकुर आए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे.


जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बाल-बाल बचे मार्नस लाबुशेन


शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मार्नस लाबुशेन के खिलाफ गेंदबाज समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी. इस तरह मार्नस लाबुशेन बाल-बाल बचे. हालांकि, भारतीय टीम को मार्नस लाबुशेन के खिलाफ ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा. मार्नस लाबुशेन 62 गेंदों पर 26 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी पारी में चौके जड़े. वहीं, मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया.


मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद शमी ने बनाया शिकार


मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड आउट किया. दरअसल, मोहम्मद शमी की ओवर पिच स्विंग होती गेंद को मार्नस लाबुशेन पढ़ नहीं पाए, जिसके बाद गेंद ने गिल्लियां बिखेर दीं. इस तरह मार्नस लाबुशेन को पवैलियन लौटना पड़ा. वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


WTC Final: अश्विन को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं मिली जगह? पढ़ें रोहित शर्मा ने दिया जवाब