Mohammed Shami vs David Warner/Travis Head: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जब ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी पिच पर होगी और सामने भारतीय तेज गेंदबाज होंगे, तो मुकाबला देखने लायक रहेगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हैं. दोनों ही विध्वंसक बल्लेबाज हैं. यह जोड़ी विपक्षी गेंदबाजों पर शुरुआत में ही कुछ इस तरह टूटती है कि बॉलर्स अपनी लाइन-लेंथ खो देते हैं. हालांकि इस बार सामना भारतीय पेस तिकड़ी से है, जिसके खिलाफ बिना सोचे समझे बल्ला घुमाना इस सलामी जोड़ी के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है.


वैसे, वॉर्नर और हेड को बुमराह और सिराज से इतना खतरा नहीं है. बुमराह तो अब तक एक बार भी वनडे क्रिकेट में वॉर्नर का विकेट नहीं ले पाए हैं. लेकिन इस कंगारू जोड़ी के लिए मोहम्मद शमी काल साबित हो सकते हैं. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद जबरदस्त रहा है. शमी ने इस वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने महज 52 गेंदें फेंकी हैं और इसमें ही उन्होंने 8 विकेट निकाले हैं. इस दौरान शमी ने केवल 32 रन खर्च किए हैं. यह आंकड़ा ही आगे की कहानी बयां कर सकता है.


वॉर्नर और हेड की कमजोर कड़ी 
डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. आउटसाइड ऑफ स्टम्प पर आती हुई गेंदें ट्रेविस हेड की कमजोरी है, वहीं डेविड वॉर्नर अराउंड दी विकेट एंगल से आती हुई गेंदों पर चकरा जाते हैं. शमी इन दोनों तरह की गेंदबाजी करने में माहिर हैं. नई गेंद के साथ स्पीड और स्विंग के साथ शमी इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज सकते हैं.


वर्ल्ड कप में शमी मचा रहे हैं कोहराम
मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह महज 6 मुकाबलों में 23 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9.13 के दमदार बॉलिंग एवरेज और 10.91 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है. यानी हर 10वें रन और 11वीं गेंद पर शमी ने विकेट निकाला है. इस यादगार परफॉर्मेंस के साथ शमी आज होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल में निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय होंगे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: मिचेल स्टार्क से लेकर एडम जैम्पा तक, जानें भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का ओवरऑल रिकॉर्ड