IND vs AUS WTC Final 2023 London: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज ने अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. इसके बाद वे लगातार कंगारू टीम के लिए सिरदर्द बन गए. सिराज के ओवर की एक गेंद इतनी खतरनाक थी कि मार्नस लाबुशेन चोटिल हो गए. उनके हाथ से बल्ला छूटकर नीचे गिर गया.
दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का 8वां ओवर सिराज को सौंपा. इस ओवर की पहली गेंद के दौरान स्ट्राइक पर लाबुशेन थे. सिराज ने 143 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, यह लाबुशेन के अंगूठे पर जाकर लगी. लाबुशेन के गेंद लगते ही बल्ला हाथ से छूटकर निचे गिर गया. यह देख ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो मैदान पर पहुंच गए. लेकिन चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. इस वजह से वे दोबारा खेलने लगे.
लाबुशेन के हाथ से बैट छूटने के कई वीडियो ट्विटर पर शेयर किए गए हैं. फैंस ने कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक पहली बारी में 23 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 60 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए. उस्मान ख्वाजा खाता तक नहीं खोल सके. उन्हें सिराज ने चलता किया. लाबुशेन लंच ब्रेक तक 26 रन बना चुके थे. दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर नाबाद थे. भारत के लिए सिराज के साथ शार्दुल ठाकुर ने भी एक विकेट लिया. उमेश यादव और शमी को खबर लिखने तक एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.
यह भी पढ़ें : Watch: ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद सिराज ने दिया पहला झटका, वीडियो में देखें कैसे ख्वाजा को जीरो पर किया आउट