Mohammed Siraj WTC 2023 Final Australia vs India: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लंदन के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार गेंदबाजी की. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके. उन्होंने उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के विकेट लिए. सिराज ने इस मुकाबले के दौरान खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे किए. सिराज भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में 38वें नंबर पर हैं.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज ने 28.3 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने 108 रन देकर 4 विकेट झटके. सिराज ने 4 मेडन ओवर भी निकाला. उन्होंने ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन और पैट कमिंस को आउट किया. इस मुकाबले में सिराज ने खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे किए. सिराज ने अब तक खेली 34 टेस्ट पारियों में 51 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.


सिराज भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 38वें नंबर पर हैं. इस मामले में अनिल कुंबले टॉप पर हैं. उन्होंने 236 पारियों में 619 विकेट हासिल किए हैं. कुंबले करियर में 8 बार 10-10 विकेट ले चुके हैं. वे 35 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 174 पारियों में 474 विकेट लिए हैं. कपिल देव 434 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.


गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 469 रन बनाए. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली. भारत के लिए सिराज ने 4 विकेट लिए. शमी और शार्दुल ने 2-2 विकेट लिए. जडेजा को भी एक विकेट मिला.


यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: शार्दुल ठाकुर की खतरनाक गेंद पर विकेट गंवा बैठे स्मिथ, वायरल हुए 'लॉर्ड' के दिलचस्प मीम्स