WTC 2023 Final IND vs AUS Kennington Oval, London: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने ओपनर उस्मान ख्वाजा को जीरो पर आउट कर दिया. मुकाबले में सिराज का पहला ओवर मेडन भी रहा. सिराज के विकेट लेने के बाद आईसीसी ने उनकी फोटो ट्वीट की. सिराज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.


दरअसल टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेविड वॉर्नर और ख्वाजा ओपनिंग करने आए. इस दौरान चौथे ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा आउट हो गए. सिराज के ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच थमा बैठे. वे 10 गेंदों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इस तरह सिराज ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया. इसके साथ एक मेडन ओवर भी निकाला.


ख्वाजा के जीरो पर आउट होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. विराट कोहली के सेलिब्रेशन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. 


बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास रहा. वे करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. रोहित ने अब तक खेले टेस्ट मैचों में 3379 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.










यह भी पढ़ें : World Cup 2023: कश्मीर के बल्ले का लगातार बढ़ रहा है क्रेज, पहली बार वर्ल्ड कप में होगा इस्तेमाल