Mohammed Siraj Sledge Marnus Labuschagne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जारी है. ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच स्लेजिंग देखने को मिली. हालांकि, पहले मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन से कुछ कहा. जिसके बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को नीचा दिखाना चाहा.


मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच स्लेजिंग पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?


ऑस्ट्रेलियाई पारी के छठे ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन की तरफ देखकर कुछ कहा. इसके बाद फिर मोहम्मद सिराज आठवां ओवर डालने आए. इस ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद मार्नस लाबुशेन के अंगूठे पर लगी. फिर क्या था... दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने हो गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच गरमा-गरम स्लेजिंग देखने को मिली. वहीं, इसके बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन छा गए.










सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


फिलहाल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच स्लेजिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. गौरतलब है कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है. हालांकि, इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


WTC Final 2023: 'आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे', कोहली को लेकर वायरल हो रहा बैनर, वीडियो में देखें कैसे लड़खड़ाए रोहित शर्मा