IND vs AUS Final: डायरेक्ट थ्रो और स्लाइड लगाकर गेंद रोकने के साथ कई हुनर में माहिर हैं ऑस्ट्रेलियाई, जानें भारत को क्यों सावधान रहने की जरूरत
World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच बार चैंपियन बन चुकी है और वह फिर से फाइनल में पहुंची है. भारत के लिए अहमदाबाद में जीत आसान नहीं होगी.
World Cup 2023 Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल मैच कुछ ही घंटो बाद खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच बार चैंपियन रही है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम इस बार भी फाइनल में पहुंची है और वह भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग और बॉलिंग के साथ-साथ अच्छी फील्डिंग का भी हुनर रखती है. उसके खिलाड़ी एक रन रोकने के लिए भी पूरी जान लगा देते हैं. लिहाजा भारत को उससे सावधान रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम हर डिपार्टमेंट में मजबूत है. उसके खिलाड़ियों को मेंटली भी काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया की इस विश्व कप में शुरुआत खराब रही थी. उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम ने दमदार वापसी की और लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. वह फाइनल में भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. टीम इंडिया को उससे चौकन्ना रहने की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वॉर्नर जैसे मजबूत बल्लेबाज और ग्लेन मैक्सवेल जैसे शानदार ऑलराउंडर हैं. टीम बैटिंग और बॉलिंग के साथ-साथ अच्छी फील्डिंग भी करती है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हवा में उछलकर कैच लपकने में माहिर हैं. वे एक-एक रन के लिए लड़ जाते हैं. कंगारू खिलाड़ी डायरेक्ट थ्रो और स्लाइड करके बाउंड्री रोकने में भी माहिर हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी इस मामले में मजबूत हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी.
बता दें कि विश्व कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर खड़ी होंगी. दिलचस्प बात यह है कि इस बार आंकड़े भारत के पक्ष में हैं. पिछली बार भारत लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा था और हार गया था. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम पहले से काफी मजबूत भी है.