WTC Final: क्या अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं देकर कप्तान रोहित शर्मा ने की बड़ी गलती? जानिए वजह
Ravi Ashwin: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया रवि अश्विन के बिना मैदान पर उतरी है, लेकिन क्या रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का फैसला सही है?
WTC Final Playing XI, Ravi Ashwin: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, इस मैच में भारतीय टीम रवि अश्विन (Ravi Ashwin) के बिना मैदान पर उतरी है, लेकिन क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रवि अश्विन का प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का फैसला सही है? दरअसल, कंगारू टीम के टॉप-7 में 4 लेफ्ट हैंडर हैं. अगर रवि अश्विन होते तो शायद वह लेफ्ट हैंडर बैट्समैन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते थे.
क्या रोहित शर्मा से बड़ी गलती हुई है?
आंकड़े बताते हैं कि रवि अश्विन लेफ्ट हैंडर बैट्समैन के खिलाफ घातक साबित होते रहे हैं. इसके अलावा इस ऑफ स्पिनर ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को लगातार परेशान किया. रवि अश्विन लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों के अलावा स्टीव स्मिथ जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों के लिए हमेशा बड़ी चुनौती रहे हैं. यहीं नहीं, रवि अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों में एक हैं. वहीं, रवि अश्विन ने जरूरत पड़ने पर शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है, लेकिन वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, तो क्या भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है? क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट से बड़ी गलती हुई है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें-