IND vs AUS Final: ओवल में रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, मैदान में उतरते ही पूरी की 'हाफ सेंचुरी'!
Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने 50 टेस्ट मैच पूरे कर लिए हैं.
Rohit Sharma Record IND vs AUS Final WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है. 7 जून से शुरू हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. यह मैच कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. फाइनल होने के साथ-साथ उनके टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला है. रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में 28वें स्थान पर हैं.
दरअसल बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के टॉस के बाद रोहित की फोटो शेयर की. इसके साथ ट्वीट में बताया कि यह रोहित के करियर का 50वां टेस्ट मैच है. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 200 मैच खेले हैं. इस मामले में रोहित 28वें स्थान पर हैं.
अगर रोहित के अब तक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 83 पारियों में 3379 रन बनाए हैं. रोहित ने 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. रोहित का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 212 रन रहा है. उन्होंने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया था.
गौरतलब है कि भारत के लिए सचिन ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 15921 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 163 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 13265 रन बनाए हैं. द्रविड़ का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 270 रन है. लक्ष्मण 134 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अनिल कुंबले 132 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं. मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली 9वें नंबर पर हैं. कोहली ने 109 मैच खेले हैं. चेतेश्वर पुजारा ने 103 मैच खेले हैं. वे 11वें नंबर पर हैं.
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) June 7, 2023
Congratulations to #TeamIndia Captain @ImRo45 on a special half-century 😃#WTC23 pic.twitter.com/B9LZKkK7o4
यह भी पढ़ें : Ashes 2023: मोईन अली ने संन्यास से लिया यूटर्न, एशेज़ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में हुई वापसी