WTC 2023 Final IND vs AUS: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इस मैच में 209 रनों से हार मिली. भारत ने प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया था. पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के इस फैसले पर सवाल उठाया है. सचिन ने ट्वीट करके कहा कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना मेरी समझ के परे है. 


डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने टीम में अश्विन को जगह नहीं देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि बारिश की स्थिति ने उन्हें चौथे तेज गेंदबाज को चुनने के लिए मजबूर किया. तेंदुलकर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘भारत को मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छे क्षण थे, लेकिन मैं अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने के फैसले को पचा नहीं पा रहा हूं. वह इस समय दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है.’’


तेंदुलकर को इस तर्क से हैरानी हुई कि अश्विन जैसी क्षमता वाले गेंदबाज को तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, वह भी तब जब इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में बायें हाथ के कई बल्लेबाज है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मैच से पहले ही कहा था कि कुशल स्पिनर हमेशा पिच से मिलने पर मदद के भरोसे नहीं रहता. वे हवा, पिच की उछाल और अपनी विविधताओं का इस्तेमाल करता है. यह नहीं भूलना चाहिये कि ऑस्ट्रेलिया के पास शीर्ष आठ में बायें हाथ के पांच बल्लेबाज थे. अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र के दो साल के सर्किल में 13 टेस्ट में 61 विकेट लिए हैं.






यह भी पढ़ें : Gambhir vs Kohli: धोनी-कोहली के साथ रिश्तों पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे खिलाड़ियों को किया जाता है अंडररेट!