World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच से पहले यहां का माहौल खराब करने को लेकर धमकी भी मिली थी. वहीं आज फाइनल मुकाबले में फिलिस्तीन का एक समर्थक सुरक्षा घेरे को ठेंगा दिखाते हुए मैदान में घुस गया. फिलिस्तीन का झंडा लिए वह दर्शक विराट कोहली के पास पहुंच गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए. 


सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल


फिलिस्तीन समर्थक का ग्राउंड के पिच तक पहुंचा जाना पूरे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. इससे पहले बताया गया था कि मैच देखने के लिए कई वीआईपी क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचेंगे जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के लिए 6000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की मैदान में तैनाती की गई. ऐसे सवाल ये है कि आखिर एक शख्स ने इतने हजारों पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर कैसे मैदान के घुसकर पिच तक पहुंच गया. 


वाटर बोतल और पेन अंदर ले जाने की नहीं थी अनुमति


फिलहाल गुजरात पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम के सभी एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाकर जांच की जा रही थी. साथ ही वाटर बोतल और पेन तक अंदर नहीं ले जाने की अनुमित थी. इसके बाजवजूद इसे सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चुक माना जा रहा है.


पुलिस अधिकारी की भी थी तैनाती


सुरक्षा व्यवस्था पर नजर डालें तो 39 असिसटेंट कमिश्नर, 23 डीएसपी, 92 पुलिस इंस्पेक्टर और सैकड़ों एनडीआरएफ की भी मैदान में तैनाती की गई थी. स्टेडियम में फाइनल मैच देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिक पादुकोण समते कई स्टार आए हैं. इस मैच को देखने के लिए मैदान में सवा लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. 


ये भी पढ़ें:


IND vs AUS Final: ‘रोहित शर्मा को ऐसा नहीं करना चाहिए था...’ जानिए सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान के लिए ऐसा क्यों कहा?