IND vs AUS Final: शार्दुल ठाकुर की खतरनाक गेंद पर विकेट गंवा बैठे स्मिथ, वायरल हुए 'लॉर्ड' के दिलचस्प मीम्स
WTC 2023 Final: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को शतकीय पारी के बाद आउट किया. शार्दुल की इस विकेट के बाद काफी तारीफ हो रही है.
![IND vs AUS Final: शार्दुल ठाकुर की खतरनाक गेंद पर विकेट गंवा बैठे स्मिथ, वायरल हुए 'लॉर्ड' के दिलचस्प मीम्स IND vs AUS Final Shardul Thakur Bowled Steve Smith after century World Test Championship Final 2023 IND vs AUS Final: शार्दुल ठाकुर की खतरनाक गेंद पर विकेट गंवा बैठे स्मिथ, वायरल हुए 'लॉर्ड' के दिलचस्प मीम्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/e3bd390de02dd2a04978206abe47e5731686227666943344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WTC 2023 Final Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ को आउट किया. स्मिथ टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बन गए थे. उन्होंने 268 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए. हालांकि इसके बाद शार्दुल ने बोल्ड कर दिया है. शार्दुल के इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए गए.
दरअसल स्मिथ और ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के लिए दिक्कत बढ़ा दी थी. इन दोनों के बीच 285 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद हेड आउट हुए. हेड के आउट होने के बाद शार्दुल ने स्मिथ को शिकार बनाया. स्मिथ को उन्होंने बोल्ड कर दिया. वे 268 गेंदों में 121 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ ने इस पारी में 19 चौके लगाए. शार्दुल के इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कई मीम्स शेयर किए. शार्दुल के फैंस ने 'लॉर्ड' को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
बता दें कि खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया ने 115 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 453 रन बना लिए थे. स्मिथ 121 रन और हेड 163 रन बनाकर आउट हुए. डेविड वॉर्नर ने 43 रनों का योगदान दिया. उस्मान ख्वाजा खाता तक नहीं खोल पाए. एलेक्सी कैरी ने 69 गेंदों में 48 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने 5 रन बनाए. कैमरून ग्रीन महज 6 रन बनाकर आउट हुए.
Lord Shardul Supremacy 🛐 pic.twitter.com/1LCMv6FANN
— Aryan 🦥 (@iAryan_Sharma) June 8, 2023
Lord Shardul Supremacy 🛐 pic.twitter.com/1LCMv6FANN
— Aryan 🦥 (@iAryan_Sharma) June 8, 2023
Steve Smith was shocked after his wicket. Lord Shardul Thakur 🤣#INDvsAUS pic.twitter.com/4xuPpFXyBL
— Akshat (@AkshatOM10) June 8, 2023
Lord Shardul Thakur everytime India needs a wicket. pic.twitter.com/mC5NoEdps2
— 🏆×12 (@thegoat_msd_) June 8, 2023
यह भी पढ़ें : WTC Final: शॉर्ट बॉल अटैक से सिराज ने ट्रेविस हेड को किया आउट, केएस भरत ने पकड़ा विकेट के पीछे शानदार कैच, देखिए वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)