Shubman Gill Fined By ICC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में शुभमन गिल का आउट खूब चर्चाओं में रहा था. भारत की दूसरी पारी बल्लेबाज़ी करते हुए गिल स्लिप कैच के ज़रिए आउट हुए थे. उनका कैच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने लिया था. गिल के कैच को देख ऐसा लग रहा था कि कैच लेते वक़्त गेंद ज़मीन पर लगी है. हालांकि, तीसरे अंपायर ने गिल को आउट करार दिया था. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने विकेट पर रिएक्शन दिया. अब गिल को यह रिएक्शन भारी पड़ गया है. 


ICC ने गिल की इस हरकत के लिए उन पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. यह वाक़या मैच के चौथे दिन हुआ, जब टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रही थी. अपने आउट के बाद गिल ने इंस्टाग्राम और ट्विटर के ज़रिए ग्रीन द्वारा लिए गए अपने कैच को लेकर रिएक्शन दिया था. 


आईसीसी द्वारा बताया गया कि शुभमन गिल को टेस्ट के चौथे दिन उन्हें आउट देने के फैसले की आलोचना करने के लिए सजा का सामना करना पड़ा. गिल ने अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से संबंधित है. इसी के चलते उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. 


दोनों पारियों में स्कॉट बोलैंड का शिकार बने शुभमन गिल 


बता दें कि शुभमन गिल को दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया. पहली पारी में बोलैंड ने बोल्ड कर गिल को पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके बाद दूसरी पारी में बोलैंड ने गेंदबाज़ी कराते हुए गिल को स्लिप कैच के ज़रिए आउट किया. 


गौरतलब है कि गिल दोनों ही पारियों में पूरी तरह से नाकाम रहे थे. पहली पारी में उन्होंने 2 चौके लगाकर 13 और दूसरी पारी में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए थे.   


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: टीम इंडिया को हार के बाद करारा झटका, ICC ने लगाया मैच फीस का जुर्माना