Australia vs India WTC 2023 Final Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल महज 13 रन बनाकर आउट हुए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है. भारत ने 71 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. ओपनर शुभमन कुछ खास नहीं कर पाए. शुभमन को बोलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे उनकी गेंद पर चकमा खा गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए.


दरअसल भारत की पहली पारी के दौरान गिल, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने पहुंचे. इस दौरान वे 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए. गिल को बोलैंड ने क्लीन बोल्ड कर दिया. गिल 7वें ओवर की चौथी गेंद को समझ नहीं सके और छोड़ दी. उन्होंने जैसे ही बल्ले को ऊपर उठाया, गेंद स्टम्प्स में पहुंच गई. इस तरह गिल आउट हुए. उनके आउट होने के कई वीडियो ट्विटर पर शेयर किए गए हैं.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत रही. गिल से पहले कप्तान रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी चलते बने. उन्होंने 25 गेंदों में 14 रन बनाए. विराट कोहली 31 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक लगाए. हेड ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 163 रन बनाए. स्मिथ ने 121 रनों का योगदान दिया. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए.


बता दें कि शुभमन गिल का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक खेले 16 मैचों में 903 रन बनाए हैं. गिल ने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 128 रन रहा है. वे वनडे फॉर्मेट के 24 मैचों में 1311 रन बना चुके हैं. उन्होंने वनडे में एक दोहरा शतक और 4 शतक लगाए हैं.






यह भी पढ़ें : WTC Final: सस्ते में पवैलियन लौटे रोहित शर्मा, जानिए टीम इंडिया के कप्तान के विदेशी सरजमीं पर आंकड़े