WTC Final: शुभमन गिल ने भी आउट होने को लेकर कर दिया ट्वीट, पढ़ें टीम इंडिया के ओपनर ने क्या कहा?
Shubman Gill: सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शुभमन गिल नॉट आउट थे, लेकिन थर्ड अंपायर ने गलत फैसला दिया.
Shubman Gill Tweet On IND vs AUS WTC Final: सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में शुभमन गिल ने कैमरून ग्रीन को पकड़ते दिखाया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में साफ दिख रहा है कि कैमरून ग्रीन के हाथों में गेंद है, लेकिन उस वक्त तक गेंद जमीन को छू चुकी थी. इसके अलावा शुभमन गिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में इमोजी शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शुभमन गिल का ट्वीट
बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शुभमन गिल नॉट आउट थे, लेकिन थर्ड अंपायर के गलत फैसले के कारण पवैलियन लौटना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स शुभमन गिल के ट्वीट पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
🔎🔎🤦🏻♂️ pic.twitter.com/pOnHYfgb6L
— Shubman Gill (@ShubmanGill) June 10, 2023
टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य
वहीं, इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य है. भारतीय टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 161 रन बना चुकी है. फिलहाल, टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत है, जबकि 7 विकेट बाकी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा पवैलियन लौट चुके हैं. इस वक्त विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे क्रीज पर हैं. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन स्कॉट बौलेंड की गेंद पर स्लिप में कैमरून ग्रीन ने शुभमन गिल का कैच पकड़ा. कैमरून ग्रीन के कैच को थर्ड अंपायर ने कई बार रीप्ले में देखा. वहीं, इसके बाद थर्ड अंपायर ने कहा कि जब कैमरून ग्रीन ने कैच पकड़ा, उस वक्त उंगली गेंद के नीचे थी, लेकिन इसके बावजूद भारतीय ओपनर को आउट करार दिया गया.
ये भी पढ़ें-