IND vs AUS Final WTC 2023 Steve Smith Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. इससे पहले ट्रेविस हेड ने मैच के पहले दिन शतक लगाया था. हेड ने दूसरे दिन 150 रनों का स्कोर पार किया. जबकि स्मिथ ने सैकड़ा पूरा किया. उनकी इस पारी से कई रिकॉर्ड टूट गए. हेड और स्मिथ की जोड़ी ने ओवल में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं.


स्मिथ की शतकीय पारी में 17 चौके शामिल रहे. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. स्मिथ ने 31 टेस्ट शतक लगाए हैं. इस मामले में रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं. पोंटिंग ने 41 शतक लगाए हैं. स्टीव वॉ 32 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मैथ्यू हेडन नंबर 4 पर हैं. उन्होंने 30 शतक जड़े हैं. सर डॉन ब्रैडमैन 29 शतकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. 


गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 327 रन बनाए थे. हेड 146 रन और स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद थे. मुकाबले के दूसरे स्मिथ ने शतक पूरा किया. वहीं हेड 163 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और एक छक्का लगाया. हेड और स्मिथ के बीच 285 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 408 गेंदों का सामना का सामना किया. एक दिलचस्प तथ्य यह है कि स्मिथ और हेड की जोड़ी ने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी निभाई ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी निभाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. 






यह भी पढ़ें : WTC Final के बीच इस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर