IND vs AUS Final: दमदार बॉलिंग अटैक, बल्लेबाज़ों की धुआंधार फॉर्म, होम ग्राउंड का एडवांटेज, ऐसे 2003 का बदला लेगी टीम इंडिया
ICC ODI World Cup 2023 Final: 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यहां जानिए कैसे कंगारुओं को हराकर तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीत सकती है टीम इंडिया.
![IND vs AUS Final: दमदार बॉलिंग अटैक, बल्लेबाज़ों की धुआंधार फॉर्म, होम ग्राउंड का एडवांटेज, ऐसे 2003 का बदला लेगी टीम इंडिया IND vs AUS Final Strong bowling attack great form of batsmen home ground advantage know how Team India take revenge 2003 australia IND vs AUS Final: दमदार बॉलिंग अटैक, बल्लेबाज़ों की धुआंधार फॉर्म, होम ग्राउंड का एडवांटेज, ऐसे 2003 का बदला लेगी टीम इंडिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/ec2fe9a492ebb519cc2970c8487223f11700228173041143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia, World Cup 2023 Final: 2023 वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है, लेकिन सपने का हकीकत में बदलना अभी बाकी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ समेत तमाम भारतीयों को उम्मीद है कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया जीत का परचम लहराएगी. हालांकि, सामने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है तो ऐसा भी माना जा रहा है कि यह आसान नहीं होगा. खैर, खिताबी मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कंगारुओं का घमंड चकनाकूर करके तीसरी बार टीम इंडिया विश्व कप का खिताब जीत सकती है.
2003 का बदला लेने उतरेगी रोहित ब्रिगेड
2003 विश्व कप का फाइनल भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. उस समय भारत के कप्तान थे सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर रहे थे रिकी पोंटिंग. फाइनल मुकाबले में कंगारूओं ने भारत को बुरी तरह हराया था और टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई थी. हालांकि, इस बार मामला बिल्कुल अलग है. अब ऑस्ट्रेलिया का टीम इंडिया के सामने टिक पाना काफी मुश्किल है. नीचे आपको पता चलेगा कि आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है.
भारत को मिलेगा होम एडवाटेंज
इस बार का विश्व कप भारत में खेला जा रहा है और टीम इंडिया को घरेलू मैदानों का जबरदस्त फायदा मिला है. यही कारण है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे टीमें भारत के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सकीं. फाइनल में भी भारत को घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा. खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय खिलाड़ी इस पिच का पूरा फायदा उठाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए परिस्थिति विपरीत होंगी.
दमदार बॉलिंग अटैक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग अटैक की अगर तुलना की जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है. मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तुलना में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ज्यादा घातक रहे हैं. शमी तीन बार पंजा खोल चुके हैं. वह लीडिंग विकेट टेकर भी हैं. इसके अलावा अगर दोनों टीमों के स्पिनर्स की तुलना की जाए तो यहां भी टीम इंडिया का पलड़ा बहुत भारी है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को खेलना कंगारुओं के लिए टेढी खीर साबित हो सकता है.
बल्लेबाज़ों की धुआंधार फॉर्म
सबसे अहम बात यह है कि इस विश्व कप में टीम इंडिया किसी एक, दो या तीन बल्लेबाजों पर निर्भर नहीं है. टूर्नामेंट में अब तक भारत के सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल सभी शानदार फॉर्म में हैं, और तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर यह कहा जा सकता है कि फाइनल मैच में भारत का पलड़ा भारी है, और टीम इंडिया कंगारुओं से 2003 विश्व कप में मिली हार का बदला ले लेगी. इस विश्व कप में लीग स्टेज में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हरा चुकी है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)