Travis Head Century: ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ जड़ा शतक, टेस्ट में वनडे की तरह बना रहे रन
IND vs AUS Final: ट्रेविस हेड ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का लगाया है.
IND vs AUS WTC 2023 Final Travis Head Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है. 7 जून से खेले जाने रहे मुकाबले में ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया. हेड ने ऑस्ट्रेलिया लिए शतक जड़ा. उन्होंने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया. हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी बनाई. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खबर लिखने तक 171 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी थी.
दरअसल भारत ने फाइनल के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड नंबर पांच पर बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शानदार बैटिंग की. हेड इस मुकाबले में वनडे की तरह रन बना रहे हैं. उन्होंने खबर लिखने तक 114 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए. ट्रेविस हेड की इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का शामिल है. हेड ने शतक जड़कर एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
हेड के साथ स्मिथ ने भी शानदार बैटिंग की है. ऑस्ट्रेलिया ने 76 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया. भारत को मोहम्मद सिराज ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. उन्होंने ओपनर उस्मान ख्वाजा को जीरो पर आउट कर दिया था. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को चलता किया. वॉर्नर 43 रन बनाकर आउट हुए. टीम का तीसरा विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में गिरा. वे 26 रन बनाकर आउट हुए.
The first centurion in World Test Championship Final history 🥇
— ICC (@ICC) June 7, 2023
Take a bow, Travis Head 👏
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/PFyd7UzcZX
यह भी पढ़ें : Watch: KS Bharat का हैरतअंगेज कैच! वीडियो में देखें कैसे टला भारत पर से बड़ा खतरा