IND vs AUS Final Umesh Yadav WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 41 रनों की अहम पारी खेली. लेकिन वे इसके बाद मैदान पर टिक नहीं सके. लाबुशेन को उमेश यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बार शेयर किया गया.
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान लाबुशेन नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 126 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. लाबुशेन ने 4 चौके लगाए. इसके बाद 47वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेट गंवा बैठे. उन्होंने उमेश के ओवर की इस गेंद को खेलना चाहा, लेकिन गेंद स्लिप में खड़े पुजारा के पास जा पहुंची. इस तरह वे आसानी से विकेट गंवा कर चलते बने. लाबुशेन के आउट होने के कई वीडियो ट्विटर पर शेयर किए गए हैं. फैंस ने इस विकेट के लिए उमेश की तारीफ भी की है.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 89 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों की पारी खेली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. ऑस्ट्रेलिया कैमरून ग्रीन 25 रन बनाकर आउट हुए. उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें : WTC Final: 'वह लीजेंड हैं, लेकिन कोच के रूप में ज़ीरो...', पूर्व पाक दिग्गज ने राहुल द्रविड़ पर बोला हमला