Virat Kohli & Ajinkya Rahane: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के बीच 86 रनों की पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली ने 78 गेंदों पर 49 रन बनाए. जबकि अंजिक्य रहाणे ने 108 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया. बहरहाल, एक बड़ा रिकार्ड विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के नाम दर्ज हो गया है. अब तक विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे टेस्ट फॉर्मेट में 3583 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं. यह टेस्ट इतिहास में चौथे या फिर इससे लोअर ऑर्डर खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक साझेदारी है.


इल लिस्ट में और कौन-कौन हैं?


वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी है. दोनों खिलाड़ियों के बीच टेस्ट फॉर्मेट में 3468 रनों की पार्टनरशिप हुई. जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और माइस हसी तीसरे नंबर पर हैं. दोनों कंगारू खिलाड़ियों ने मिलकर टेस्ट फॉर्मेट में 3326 रन जोड़े. इसके अलावा फेहिरस्त में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और युनूस खान का नंबर है. पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और युनूस खान ने टेस्ट फॉर्मेट में 3213 रनों की पार्टनरशिप की.


सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की भी जोड़ी शामिल


इसके अलावा इस फेहरिस्त में एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बीच टेस्ट क्रिकेट में 3019 रनों की पार्टनरशिप हुई. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे की जोड़ी टॉप पर है. भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया पहली पारी में महज 296 रनों पर सिमट गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Final: विराट कोहली के फैंस का टूटा दिल, बोलैंड की गेंद पर स्मिथ ने पकड़ा शानदार कैच