IND vs AUS Final: पहले मैच की तरह आखिरी मैच में कोहली और राहुल पार लगाएंगे भारत की नैया?
World Cup Final: भारतीय टीम तेज शुरूआत के बाद लगातार विकेट गिरने से बैकफुट पर आ गई है. फिलहाल, विराट कोहली और केएल राहुल पर भारतीय फैंस की नजरें टिकीं हैं.
Virat Kohli And KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम को पहला झटका लगा 30 रनों के स्कोर पर लगा. शुभमन गिल 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फिर ताबड़तोड़ शुरूआत की, लेकिन अच्छी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. भारतीय कप्तान को ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया. इसके बाद श्रेयस अय्यर 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए.
विराट कोहली और केएल राहुल पर टिकी फैंस की उम्मीदें...
बहरहाल, अब विराट कोहली और केएल राहुल पर भारतीय फैंस की नजरें टिकीं हैं. दरअसल, भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से किया था. उस मुकाबले में भी भारत के टॉप-3 बल्लेबाज 3 रनों तक पवैलियन में आराम फरमा रहे थे, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाल लिया था. भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. उस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया की नैया पार लगाई थी.
फिर टीम की नैया पार लगाएंगे विराट कोहली और केएल राहुल?
विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए थे. वहीं, केएल राहुल 115 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े थे. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 164 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. बहरहाल, एक बार भारतीय फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली और केएल राहुल खिताबी मुकाबले में टीम की नैया पार लगा देंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बल्लेबाज भारतीय स्कोर को कहां तक पहुंचा पाते हैं?
ये भी पढ़ें-