IND vs AUS World Test Championship Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को विराट कोहली के नाम दिलचस्प रिकॉर्ड दर्ज हो गया. कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है.


ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की. कोहली ने इस पारी के दौरान मिचेल स्टार्क का कैच लिया. स्टार्क 57 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने इस तरह खास उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले कुल 498 मैचों में 301 कैच लिए हैं. इस में वनडे, टी20 और टेस्ट फॉर्मेट शामिल है. कोहली ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लिए हैं. 


भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. उन्होंने 504 मैचों में 333 कैच लिए हैं. द्रविड़ ने एक मैच में अधिकतम 4 कैच लिए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 441 मैचों में 195 कैच लिए हैं. मोहम्मद अजरुद्दीन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. अजहर ने 433 मैचों में 261 कैच लिए हैं. सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 256 कैच लिए हैं.


गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. टीम ने दूसरी पारी में 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पापी में एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए. लाबुशेन और स्टार्क ने 41-41 रन बनाए. इस दौरान भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. शमी और उमेश को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज को एक सफलता हाथ लगी.


यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया का पक्का दुश्मन बन चुका है यह भारतीय खिलाड़ी; जहां मिला मौका, धो दिया