IND vs AUS Final: विराट कोहली के फैंस का टूटा दिल, बोलैंड की गेंद पर स्मिथ ने पकड़ा शानदार कैच
WTC 2023 Final: विराट कोहली भारत की दूसरी पारी में 49 रनों के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने शिकार बनाया. स्टीव स्मिथ ने कोहली का कैच पकड़ा.
Virat Kohli India vs Australia WTC 2023 Final: टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में 49 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के आउट होने से उनके फैंस का दिल टूट गया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया था. मैच के पांचवें दिन कोहली बैटिंग करने पहुंचे. लेकिन वे ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके. कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच अच्छी साझेदारी बन चुकी थी. लेकिन बोलैंड ने इस साझेदारी को तोड़ दिया.
दरअसल भारत के लिए दूसरी पारी में विराट नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. टीम इंडिया को कुल 444 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया के अधिकतर फैंस कोहली से उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन उनके आउट होने के साथी ही फैंस का दिल टूटा गया. कोहली 78 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बोलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली का कैच स्टीव स्मिथ ने पकड़ा. स्मिथ के इस कैच के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं.
गौरतलब है कि भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 60 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का लगाया. शुभमन गिल 18 रन बनाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने खबर लिखने तक 3 विकेट झटके. नाथन लायन और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे.
Kohli falls! 😮
— ICC (@ICC) June 11, 2023
Scott Boland strikes early on Day 5 for the Aussies 👏
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/sOVm3n8HDW
😢vk gone at 49#ViratKohli #WTCFinal2023 #boland pic.twitter.com/o8cscmsu8x
— Syed Mujtaba Hussaini (@SyedMujtaba09) June 11, 2023
यह भी पढ़ें : ओवल के विकेट पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले- WTC Final जैसे मैच के लिए पिच पूरी तरह तैयार नहीं