World Cup 2023 Final IND vs AUS: क्रिकेट के इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें एक बार फिर मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार हैं. लंबे वक्त से इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही घंटो बाद शुरू होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तैयारी पूरी कर ली है. दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में विस्फोटक पारी खेल सकते हैं.
भारत के पास 20 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका -
टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत को हरा दिया था. सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की उस हार का बदला अब रोहित शर्मा ले सकते हैं. भारत ने इस बार विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले लगातार 9 मैच जीते और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. अब टीम खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है.
भारत के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप के साथ घातक बॉलिंग अटैक -
टीम इंडिया का बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ-साथ केएल राहुल भी संकट की स्थिति में टीम को संभाल लेते हैं. कोहली इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 711 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक लगाए हैं. रोहित ने 550 रन बनाए हैं. भारत के पास बैटिंग के साथ बॉलिंग के लिए भी अच्छी खिलाड़ी हैं. मोहम्मद शमी इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शमी के साथ जसप्रीत बुमराह ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है.
कोहली की बैटिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए बन सकती है दिक्कत -
विराट कोहली की एग्रेसिव बैटिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत बन सकती है. कोहली ने इस विश्व कप में 3 शतक लगाए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाए थे. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 85 रनों की पारी खेली थी. अगर वे फाइनल में भी इसी तरह खेले तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हालत खराब हो सकती है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड