World Cup 2023 Final IND vs AUS: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए रविवार को हजारों दर्शक दुनिया भर से अहमदाबाद पहुंचेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. अगर आप भी मैच देखने अहमदाबाद जा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष खयाल रखना होगा. अहमदाबाद में फाइनल मैच की वजह से काफी भीड़ होगी. इस वजह स्टेडियम पहुंचने के लिए आपको समय से कम से कम एक घंटे पहले निकलने की जरूरत होगी.


दरअसल फाइनल मैच की वजह से अहमदाबाद पुलिस ने कई रूट भी डायवर्ट किए हैं. पुलिस ने अपने ऑफीशियल एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर की है. अगर आप भी मैच देखने अहमदाबाद जा रहे हैं तो यह खबर फोन में कहीं सेव करके रख लीजिए. घर या होटल से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिएगा. 


फाइनल मैच देखने से पहले किन बातों का रखें खयाल -



  • होटल या घर से कम से कम एक घंटे पहले निकलें. अगर स्टेडियम के पास ही रुके हैं तो कुछ देर पहले निकल सकते हैं.

  • घर से निकलने से पहले मैच के टिकट्स संभालकर रख लें. भीड़ में कहीं खो न जाएं.

  • फाइनल देखने जा रहे हैं तो कीमती सामान लेकर स्टेडियम न जाएं. भीड़ में यह भी खो सकता है.

  • हाथ में घड़ी और जेब में पर्स हो तो इसका विशेष ध्यान रखें.

  • स्मार्टफोन का भी खास खयाल रखें. यह आपके लिए बहुत ही जरूर है.

  • पुलिस सुरक्षा की वजह से कई जगह पर चेकिंग कर सकती है. उनका पूरा सहयोग करें.

  • स्टेडियम पहुंचने से पहले एक हल्की जैकेट जरूर रख लें. शाम के बाद ठंड लग सकती है. 

  • ज्यादा सामान लेकर न जाएं. इससे मैच का लुत्फ लेने में दिक्कत हो सकती है.


यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: फाइनल जीतने का दावा मजबूत लेकिन.., जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहां-कहां कमजोर पड़ सकती है टीम इंडिया