ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बुधवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी मेजबान टीम के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का फॉर्म चिंता का विषय है. कप्तान एरॉन फिंच ने हालांकि स्टार्क का समर्थन किया है और उम्मीद जताई है कि स्टार्क जल्द ही अपना फॉर्म हासिल कर लेंगे.


फिंच ने स्वीकार किया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को तीन मैचों की जारी वनडे सीरीज में शुरू से ही गेंद को स्विंग करना सही होता. स्टार्क ने पहले वनडे में नौ ओवर में 65 रन देकर केवल एक ही विकेट लिया था जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने नौ ओवर में 82 रन लुटा दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.


फिंच ने कहा, "स्टार्क को शुरू से ही गेंद को स्विंग कराना पसंद है. लेकिन वास्तविकता यह है कि जब आप बड़े लक्ष्य का बचाव कर रहे हों और अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हों तो वे आपको निशाना बनाते हैं."


तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम रणनीति में बदलाव कर सकती है. उन्होंने कहा, "हम बात करेंगे कि क्या हम थोड़ा अलग चीज अलग कर सकते हैं. यह रणनीतिक चीज होगी या पारी में जब उसका इस्तेमाल होगा उसे बदला जाएगा. हम इस बारे में आज बात करेंगे लेकिन निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि घबराने वाली बात नहीं है."


फिंच ने कहा कि स्टार्क इसलिए विफल रहे हैं क्योंकि उन्हें अब तक फ्लैट मिला है. कप्तान ने कहा, " वनडे क्रिकेट जब आप मजबूत टीम के खिलाफ फ्लैट विकेट पर खेलते हैं तो छिपाने के लिए कुछ होता नहीं है. मेरे ²ष्टिकोण से मुझे लगता है कि यह सिर्फ समय की बात है."


IND vs AUS 3rd ODI: इन बदलाव के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन