सिडनीः आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि कप्तान टिम पेन को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहिए. एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व आस्ट्रेलियाई टीम चोटों से जूझ रही है तथा डेविड वार्नर जैसा शीर्ष खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा जो बर्न्स अच्छी फार्म में नहीं चल रहे हैं.
मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि टिम पेन पारी का आगाज करें. मैं मैथ्यू वेड और कैमरन ग्रीन को भी टीम में रखना पसंद करूंगा. पेन और मार्कस हैरिस पारी का आगाज करें. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी शुरू करता रहा है.’’
इधर, गिलक्रिस्ट कर चुके हैं स्मिथ को कप्तान बनाने की मांग
इधर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से स्टीव स्मिथ की कप्तानी से जुड़ी सभी अटकलों को खत्म करने करने का आग्रह करते हुए कह चुके हैं कि अगर उन्हें फिर से इस जिम्मेदारी को सौपना है तो इस पूर्व कप्तान को टीम का उप-कप्तान नामित किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में तत्कालीन कप्तान स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में आरोन फिंच जबकि टेस्ट में टिम पेन टीम की बागडोर संभाल रहे हैं.
गिलक्रिस्ट से ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा था कि ''मुझे कोई ऐसा कारण नहीं दिख रहा है जिसमें किसी को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए. अगर स्मिथ कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार है तो मैं ऐसा कोई कारण नहीं देखता हूं कि उन्हें यह मौका नहीं मिलना चाहिये.''
यह भी पढ़ें-
Ind Vs Aus: नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की चुनी सलामी जोड़ी, बोले- कमजोरी ताकत में बदल जाएगी
Ind Vs Aus: कुलदीप ने डे-नाइट टेस्ट में खुद को प्लेइंग इलेवन में चुने जाने को लेकर किया ये बड़ा दावा