Gautam Gambhir Back to India Before Adelaide Oval Test: भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज काफी शानदार रहा है. सीरीज का पहला मैच 22 से 25 नवंबर तक पर्थ में खेला गया. भारत पर्थ टेस्ट मैच को 295 रनों से जीतने में सफल रहा. इसके बाद भारत का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाना है. जो एक डे-नाइट टेस्ट मैच है. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के भारत लौटने की खबर सामने आई है.


कोच गौतम गंभीर भारत क्यों लौटे?
पर्थ टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ‘व्यक्तिगत कारणों’ से मंगलवार को भारत लौट रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ फिर जुड़ेंगे.


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, "गंभीर ने हमें बताया है कि वह व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं. बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ वापस जुड़ेंगे."


टीम इंडिया बनाम प्राइम मिनिस्टर एलेवेन प्रैक्टिस मैच
भारतीय टीम बुधवार को कैनबरा के लिए रवाना होगी, जहां वह 30 नवंबर से प्राइम मिनिस्टर एलेवेन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इस दौरान गंभीर की अनुपस्थिति में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम की कमान संभालेंगे.


रोहित शर्मा की टीम में वापसी
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले कप्तान रोहित शर्मा रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. पर्थ टेस्ट के चौथे दिन उन्हें ड्रेसिंग रूम में गंभीर के साथ देखा गया. रोहित ने लंच ब्रेक के दौरान पिंक बॉल से नेट्स पर जमकर अभ्यास भी किया.






यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर टीम इंडिया ने किया कमाल, शर्मसार हुए कंगारू