IND vs AUS: भारत दौरे पर आते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुए ये खिलाड़ी
IND vs AUS: पिछले 3 महीने से लगातार मैदान से बाहर चल रहे आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकते हैं.
भारत के दौरे पर आने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जो एक सुखद ख़बर सामने आई है वह यह कि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने बाद खेली जाने वाली वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ अपने दौरे की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले टेस्ट मैच से करनी है.
इस टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. ग्लेन मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी के दौरान अपने बाएं पैर को चोटिल कर बैठे थे.
इसके चलते वह अभी तक क्रिकेट मैदान से लगातार दूर ही चल रहे हैं. इस बीच मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में कॉमेंट्री करने के दौरान कहा कि शायद यह मुझे पूरी जिंदगी भर खलेगा काफी अच्छा है कि आपको अपने साथी खिलाड़ियों को खेलते देखने का मौका मिल रहा है, खासकर भारत में.
शेफील्ड शील्ड से कर सकते हैं मैदान में वापसी
ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बात की जाए तो पिछले लगभग 3 महीने से मैदान से दूर रहने वाला यह आक्रामक खिलाड़ी 9 फरवरी को विक्टोरिया की टीम से शेफील्ड शील्ड में खेलते हुए दिखाई दे सकता है. यदि मैक्सवेल अपनी फिटनेस को साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया टीम और कप्तान पैट कमिंस के लिए काफी सुखद खबर मानी जा सकती है.
भारतीय हालात में मैक्सवेल टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। भारत में अब तक 14 वनडे मैच खेलने वाले मैक्सवेल ने 30.07 के औसत से 421 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. इसके अलावा आईपीएल में मैक्सवेल का खेलने का अनुभव भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वनडे सीरीज के दौरान काफी अहम साबित हो सकता है.
ये भी पढ़े...