Shreyas Iyer Return in Indian Team: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वह दिल्ली में होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के साथ दिल्ली में जुड़ जाएंगे. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है श्रेयस के फिट होने और टीम के साथ जुड़ने की जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने कहा कि ‘पीठ के चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर ने एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर लिया है अब वह पूरी तरह से फिट हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भी श्रेयस को फिट घोषित किया है’.


दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर की फिटनेस की जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने बताया कि ‘भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा मंजूरी दे दी गई है. श्रेयस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ दूसरे टेस्ट से पहले नई दिल्ली में शामिल हों जाएंगे’.  



सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं प्लेइंग से बाहर
श्रेयस अय्यर के टीम में शामिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर की जगह ही टीम में शामिल किया गया था. हालांकि वह पहले टेस्ट मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर का बल्ला भारतीय टेस्ट टीम के लिए जमकर बोला है उन्होंने हाल में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में संभव है कि अय्यर को टीम के प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह रखा जाएगा.  


दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्कॉवड


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: महिला IPL ऑक्शन के तुरंत बाद छोटी बच्ची की बैटिंग देखकर हैरान हुए सचिन तेंदुलकर, शेयर किया वीडियो