Pakistani Actress Troll Team India: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने एक ट्वीट किया. इस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने मजाक उड़ाया. शिनवारी के मजाक उड़ाने के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल किया.
भारतीय टीम की हार के बाद पांड्या ने एक पॉजिटिव ट्वीट किया. इसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की फोटो भी शामिल की. पांड्या ने लिखा, ''हम सीखेंगे. हम इप्रूव करेंगे. फैंस को बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमारा सपोर्ट किया.'' इस सेहर शिनवारी ने लिखा, ''प्लीज अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को हार जाना. आप इस मैच से ज्यादा सीख जाएंगे.''
सेहर के ट्वीट के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया. ट्विटर यूजर्स ने कई तरह की कमेंट किए. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसमें हार्दिक पांड्या ने नाबाद 71 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: Team India की हार में इन खिलाड़ियों ने किया है सबसे ज्यादा बार अच्छा प्रदर्शन, तीसरे नंबर पर हैं राहुल
Raju Srivastava Death: दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि, सहवाग-धवन ने किया ट्वीट