(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs AUS: हेजलवुड ने मानी गलती, बताया कैसे ब्रिस्बेन टेस्ट में भारी पड़ गई है टीम इंडिया
IND Vs AUS 4th Test: ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया. इंडिया की तरफ से शार्दुल और सुंदर ने मोर्चा संभालते हुए सातवें विकेट के लिए 123 रन की पार्टनरशिप की.
IND Vs AUS Brisbane Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चौथे दिन बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 275 रन की बढ़त बना ली है. लेकिन पांचवें दिन भी भारी बारिश आने के आसार होने की वजह से इस मैच का नतीजा आने की संभावना बेहद कम बची है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने स्वीकार किया कि शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने मैच में इंडिया की स्थिति को मजबूत किया है.
जोश हेजलवुड ने कहा है कि आस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों वाशिंगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर को टिकने का मौका दिया. भारत ने अपनी पहली पारी में एक समय 186 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर (62) और ठाकुर (67) ने सातवें विकेट के लिये 123 रन की अहम साझेदारी के दम पर भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में मदद की.
हेजलवुड ने कहा, "निश्चित रूप से थोड़ी हताशा थी. जब आप सोचते हैं कि उनके छह विकेट आउट हो गए हैं तो हमें लगा कि हम मैच में हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि दिन के अंत तक उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की."
हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की गलती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा, "इसका श्रेय उन्हें जाता है. हम शायद उस समय में अच्छी तरह से अपनी योजना को लागू नहीं कर सके जैसा कि हम चाहते थे, लेकिन हमें कुछ मौके मिले थे. उम्मीद करता हूं कि हम आगे इन मौकों का फायदा उठा सकेंगे. लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगता है कि इससे दिखता है कि यह विकेट काफी अच्छा है. लेकिन कुछ मौकों पर चूक गए और मुझे लगता है कि कुछ मौके हमने बनाए थे."
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. इंडिया अपनी पहली पारी में 336 रन बनाने में कामयाब रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 33 रन की ही बढ़त हासिल करने दी.
IND Vs AUS Brisbane Test: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए चार विकेट, मजबूत स्थिति में इंडिया