एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कमाल दिखाते हुए टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने बेहतरीन स्पैल डाल भारत को टेस्ट में उसके सबसे कम स्कोर पर समेट दिया. हेजलवुड ने 5 ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च कर 5 विकेट लिए, जबकि कमिंस 21 रन देकर चार विकेट लेने में कामयाब रहे. 73 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.


हेजलवुड ने कहा, "सब कुछ प्लान के मुताबिक गया. मजा आया. हम सभी अच्छे दोस्त हैं. मैदान पर आकर हर मैच में 20 विकेट लेना शानदार है. आप कभी भी क्रिकेट अपनी उपलब्धियों के लिए नहीं खेलते हो, लेकिन 200 टेस्ट विकेट पूरे कर मजा आया."


हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे भारत का खराब प्रदर्शन
हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 39 रनों पर समेट दिया जो टेस्ट में उसका सबसे कम स्कोर है. भारत ने टेस्ट में अपना सबसे कम स्कोर 39 रन बनाया है. 1974 में भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे और अब वह रिकार्ड टूट गया है.


इससे पहले भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर 42 रन था जो उसने 20 जून 1974 को लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. भारतीय टीम उस मैच की दूसरी पारी में ही 42 रन बना पाई थी. भारत का टेस्ट में अब तीसरा सबसे कम स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज है, जो उसने 28 नवंबर 1947 को ब्रिस्बेन में बनाया था. भारत ने उस मैच की पहली पारी में 58 रन बनाए थे. भारत ने 17 जुलाई 1952 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में भी 58 रन ही बना पाए थे.


ये भी पढ़ें-
IND Vs AUS: पिंक बॉल को लेकर पेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसे हालात में खेलना है बेहद मुश्किल

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भड़के पोंटिंग, इस बात को बताया सबसे बड़ी गलती