Rahul Dravid-Shubman Gill Catch Practice Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए जमकर तैयारी की है. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में वनडे सीरीज में कंगारू टीम की राह आसान नहीं होगी. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और शुभमन गिल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ सलामी बैटर शुभमन गिल को कैच प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं. 


बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ सलामी बैटर शुभमन गिल को कैच प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा ए परफेक्ट कैच. दरअसल राहुल द्रविड़ वीडियो में एक बाउंसर गेंद पर बैट के जरिए शुभमन गिल को कैच प्रैक्टिस करा रहे हैं. जिसके बाद शुभमन उस कैच को आसानी से पकड़ लेते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. 



शुभमन बना चुके हैं सबसे ज्यादा रन


भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाया था. वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह सेंचुरी लगाने में सफल रहे. शुभमन साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. इस साल उन्होंने 6 मैचों में अब तक 567 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. उनके अलावा नेपाल के आसिफ शेख 418 रन के साथ दूसरे, इंग्लैंड के जोस बटलर 372 रन के साथ तीसरे, नेपाल के आरके पॉडेल 357 रन के साथ चौथे और भारत के विराट कोहली 338 रन के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं. 


यह भी पढ़ें:


MI-W Vs UPW-W WPL 2023 Live Streaming: 18 मार्च को होगी मुंबई की यूपी से भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच