IND vs AUS World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट का 151वां मुकाबला होगा. साल 1980 में दोनों टीमों के बीच पहली बार वनडे मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ही विजय रही थी. टीम इंडिया ने यह मैच 66 रन से जीता था. हालांकि इसके बाद कंगारुओं का पलड़ा भारी ही रहा. अब तक हुए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम के हिस्से 83 जीत आई हैं, जबकि भारतीय टीम ने 57 मुकाबले जीते हैं. 10 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं. इन 150 वनडे मुकाबलों के खास आंकड़े क्या हैं, यहां जानें...


1. सर्वोच्च टीम स्कोर: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम ही दर्ज है. वर्ल्ड कप 2023 के ठीक पहले टीम इंडिया ने इंदौर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.


2. निम्नतम टीम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी भारत के नाम ही दर्ज है. जनवरी 1981 में खेले गए सिडनी वनडे में भारतीय टीम महज 63 रन पर ढेर हो गई थी.


3. सबसे बड़ी जीत: फरवरी 2004 में खेले गए सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 208 रन से करारी शिकस्त दी थी.


4. सबसे रोमांचक जीत: चेन्नई में अक्टूबर 1987 में हुए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रोमांचक अंदाज में एक रन से जीत दर्ज की थी. 


5. सबसे ज्यादा रन: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर यहां टॉप पर हैं. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में कुल 3077 रन बनाए हैं.


6. सबसे ज्यादा शतक: यहां भी सचिन तेंदुलकर ही पहले नंबर पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक जमाए हैं.


7. सबसे ज्यादा छक्के: इस मामले में हिटमैन रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 छक्के जमाए हैं.


8. सबसे ज्यादा विकेट: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत के खिलाफ 32 मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं.


9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक अक्टूबर 2007 में हुए वानखेड़े वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 27 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाने का करिश्मा कर चुके हैं.


10. विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के नाम 79 शिकार दर्ज हैं. उन्होंने 73 कैच और 6 स्टम्पिंग की हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: फाइनल जीतने का दावा मजबूत लेकिन.., जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहां-कहां कमजोर पड़ सकती है टीम इंडिया